आजमगढ़: जमीनी विवाद को लेकर रविवार की शाम दो पक्षों में जमकर लाठी -डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी जबकि तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्फदीपुर गांव निवासी रामप्यारे (45) पुत्र सकलू का पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार की शाम लगभग 7 बजे दोनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी होने लगी और बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल रामप्यारे, राजू (35), श्रवण (18) और शिव कुमार (17) को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने रामप्यारे की हालत चिन्ताजनक देखते हुए उसे रेफर कर दिया। उसका उपचार एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था जहां सोमवार को दिन में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment