मुबारकपुर/आजमगढ़। पुलिस कप्तान अजय कुमार साहनी के निर्देश पर बैंकों की सघन चेकिंग अभियान सोमवार को मुबारकपुर में भी हुआ । इस दौरान पुलिस ने अपने क्षेत्र के बैंको पर तलाशी लिया और संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ कर उन्हे हिदायत देकर छोड़ दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा है। मुबारकपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने अपने पूरे दल बल के साथ क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बैंकों पर चेकिंग किया। इस दौरान अराजक तत्वो समेत आम लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्धो व उनके दो पहिया वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने लाये व पूछ ताछ कर संतुष्ट होने पर ही उन्हें छोड़ा गया। इस क्रम में नगर में स्थित ओरिंयन्टल बैंक, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, काशी गोमती बैंक पर मय फोर्स बैंक के अंदर व बाहर मौजूद लोगों के वहां आने का कारण पूछने पर लोगों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान वहां बिना किसी कार्य के मौजूद लोग इधर उधर भागते नजर आये । जब पुलिस टीम यूनियन बैंक पहुंची तो वहां जबर दस्त भीड़ देखकर प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने बैंक के जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए कि भीड़ को कम किया जा सकता है। बैंक में इस कदर से भीड़ नही होनी चाहिए। जोलोग बैंक में बिना किसी कार्य से आये हो उन्हे बाहर का रास्ता दिखाये। वही ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड को थानाध्यक्ष ने हिदायत भी दिया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि बैंक के बाहर अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो पुलिस को सूचना दे ताकि मौके पर पहुंच कर संदिग्धों के बारे में जानकारी ली जा सके। इस दौरान बैकों के बाहर दिखने वाले संदिग्धों से थानाध्यक्ष ने पूछताछ किया साथ ही उन्हे फटकार लगाते हुए छोड़ दिया। बैंक के आस पास बेतरकीब खड़े वाहन स्वामियों को भी दिहायत दिया गया कि इस तरह से वाहन न खड़ा करे जिससें यातायात प्रभावित हो। इस दौरान नगर चौकी प्रभारी दिनेश पाठक, उपनिरीक्षक राजीव कुमार यादव, विरेन्द्र सिंह, जशवंत सिंह, श्रीनाथ पाल, राममिलन तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment