लालगंज: आजमगढ़ : नगर पंचायत लालगंज में वार्ड नंबर 5 सिविल लाइन में 33 केवीए जनरेटर विद्युतीकरण का लोकापर्ण चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव की अध्यक्षता में पूर्व चेयरमैन व लोकतंत्र सेनानी छेदीलाल गुप्त व डा. अशोक कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से सोमवार को फीता काटकर किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी लालगंज अयोध्या प्रसाद तथा क्षेत्राधिकारी एसपी तोमर, एसआई केशर यादव को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव ने कहा कि इस जनरेटर को लगने से नगर में रात में पूर्णरूपेण उजाला मिलेगा जिससे आम नगर वासियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। अधिशासी अधिकारी राजपति ने कहा कि इस विद्युतीकरण से रात के समय दुकानदारों का व्यापार दो घंटे और अधिक बढ जायेगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अनूपलाल, ज्योति मोदनवाल, जितेन्द्र चैरसिया, कमलेश पहड़िया, महेन्द्र यादव, रामचरन प्रजापति, सुबाष गौतम, विजय प्रजापति, महेश सोनकर, अरूणा जायसवाल, कृष्णकुमार मोदनवाल, हामिद अली, समर बहादुर सिंह, धर्मेश पाठक, अशोक अस्थाना, विनय चतुर्वेदी, नंदकुमार यादव, सुशील यादव, विनोद राय, मनोज सोनकर, वीरेन्द्र मौर्या, कलीम अहमद, कोमल यादव, प्रदीप यादव, विनय शास्त्री, सुनील सिंह, हरदेव सोनकर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment