आजमगढ़ : रानी की सराय क्षेत्र में स्थित सैदवारा बाज़ार के पीछे से एक नहर गुजरती है जो 10 दिनों में 10 बार कट चुकी है। जिससे किसानों के सैकड़ों बीघे फसल बर्बाद हो चुके है। बची फसल भी बर्बादी के कगार पर है और अगर यही हाल रहा तो पानी नेशनल हाइवे पर आ जायेगा। लोगो का आरोप है कि इन सब के बावजूद नहर विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है। इस सम्बन्ध जेई से मिलकर नहर बदं करवाने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन जेई द्वारा साफ साफ मना कर दिया गया। ग्रामीणों के दबाव के बाद फिर से जेई ने भरोसा दिलाया कि काम हो जायेगा। आरोप है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कोई परिणाम नहीं निकला और नहर जस की तस पड़ी हुई है। लोगो का आरोप है कि एक माह पूर्व भी नहर कटी थी और उस समय भी किसानों के फसल बर्बाद हुए थे और नहर विभाग अभी मौन साधे है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर नहर बंद नहीं होती है तो वह आंदोलन करेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment