आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी के रोडवेज स्थित कार्यालय पर भाजपा युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी। अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण तिवारी ने की। मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री धनुर्धारी मणि व विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री ब्रजेश यादव, पंकज कौशिक व सजल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री श्री मणि ने बताया कि बैठक में सभी युवा सम्मेलन के संयोजकों के साथ बैठक कर प्रत्येक सेक्टर में युवा सम्मेलन के लिए सेक्टर संयोजक व बूथ संयोजक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र ‘भोनू’ ने कहा कि शीघ्र ही प्रत्येक विधानसभा के सभी मंडलों व सेक्टरों में बैठकंे आयोजित की जायेंगी। बूथ स्तर पर दस-दस युवकों की टीम गठित की जायेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद में विशाल युवा सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह राणा, वरूण राय, नीरज तिवारी, आदर्श सिंह, शशांक पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, अमित, मनीष, विनीत, आर्यन, संतोष, कर्मवीर शर्मा, संतोष राय, विवके तिवारी, अतुल जायसवाल, प्रवीण सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment