.

चश्मा डॉट काम के दूसरे शो रूम का हुआ उद्घाटन

आजमगढ़। नगर के सिधारी पर रविवार को रे-बैन , ओकली वोग आदि ब्राण्डेड चश्मों के शो रूम चश्मा डॉटकाम का शुभारम्भ एडीएम प्रशासन आशुतोष द्विवेदी द्वारा सिधारी स्थित बबुआन में मैं रोड पर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि द्विवेदी ने कहा कि ब्राण्डेड शोरूम उपभोगताओं को बेहतर व पर्याप्त विकल्प प्रदान करते हैं। शो रुम के मालिक शेखहसन व तलहा आमिर ने बताया कि रेबैन, वोग  एवं ओकली का अधिकृत शो रुम जनपद में अकेला है जहाँ ब्राण्डेड चश्में, फ्रेम, सन ग्लासेज, कान्टैक्ट लेंस, गागलस, शीशे आदि होलसेल में भी उपलब्ध हैं। रशाद नगर के बाद चश्मा डॉटकाम का यह दूसरा शोरुम है। इस मौके पर नजम, साजिद जमाल, मो. जीशान, रवि श्रीवास्तव, वासिफ, इनाम, नीरज, अरसलान, शकीउल्ला आदि मौजूद रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment