बिलरियागंज: आजमगढ़ : बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की रात क्षेत्र के पटवध व जैगहां के बीच असलहे के बल पर घर से शहर जा रहे ग्रिल कारीगर की बाइक, नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद बदमाश शहर की ओर भाग निकले। रौनापार थाना क्षेत्र के निबियहवा ग्राम निवासी मोनू यादव पुत्र रामप्यारे शहर में स्थित एक ग्रिल के कारखाने पर कारीगर है। शनिवार की रात वह कारखाना संचालक के बुलाने पर आर्डर के सामान की आपूर्ति करने के लिए घर से बाइक द्वारा शहर के लिए निकला। रात करीब दस बजे वह पटवध व जैगहां बाजार के बीच स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचा तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक कर असलहे के बल पर उसे रोक लिए। बदमाश मोनू की सुपर स्प्लेंडर बाइक, एक हजार नकदी व मोबाइल लूटकर शहर की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बिलरियागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment