बच्चो ने प्रस्तुत किये देश प्रेम की भावना से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम आजमगढ़ : नगर के करतालपुर बाईपास पर स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में देश की आजादी की 70वीं वर्षगाठ बडे़ धूमधाम से मनायी गयी। विद्यालय के संस्थापकाध्यक्ष श्री जी0डी0 अग्रवाल जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए सदन स्तरीय देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नृत्य, भाषण जैसे अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रतिभाशाली छात्रों, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में वीनस हाउस तथा सीनियर वर्ग में यूरेनस हाउस को विजेता घोषित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने सभी को स्वतत्रंता दिवस की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य विधान तिवारी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के पालन की नसीहत दी। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के रूप में श्री राजेश स्वर्णकार, श्री प्रदीप तिवारी एवं हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक गण एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment