.

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने भव्य रूप से मनाया स्वतंत्रता दिवस

देश के लिए  सब कुछ न्योछावर करने को तत्पर हैं हम सभी  - मो0 नोमान  

आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया | सर्वप्रथम विदद्यालय के सहप्रबंधक मो.नोमान ने ध्वजा रोहण किया, इसके पश्चात छात्रो द्वारा झंडे की सलामी लेते हुए राष्ट्रीय गान गाया गया  | इसके पश्चात छात्रो द्वारा ‘अनगिन जीवन धारा’ , नन्हे मुन्ने छात्र – छात्राओं द्वारा ‘चक धूम धूम’ गीत की भव्य प्रस्तुति ने लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया | सीनियर छात्रो द्वारा प्रस्तुत गीत के माध्यम से समस्त भारतीयों को समन्वित रूप से रहने का सन्देश प्रदान किया | हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषण के माध्यम से छात्रो ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये | छात्रो द्वारा प्रस्तुत गीत 'सारी दुनिया से न्यारा हमारा वतन'    के द्वारा देश प्रेम अभिव्यक्त हुआ | तत्पश्चात विदद्यालय के छात्रो को कुछ जिम्मेदारियां निर्वहन के लिए शपथ दिलाई गयी , जिससे वे अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति सजग हो सकें  |
विदद्यालय के सह प्रबंधक मो. नोमान  ने  इस पावन पर्व पर अपना विचार अभिव्यक्त करते हुये कहा कि हमें अपने देश की एकता और अखंडता को बनाये रखना चाहिए तथा स्वतन्त्रता सेनानियों को याद करते हुए देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करना चाहिए | विदद्यालय के उप- प्रधानाचार्य श्रीमान ने अपने व्यक्तव्य में हमारे देश का हर बच्चा इस देश का कर्णधार है, जब भी इस देश को आवश्यकता होगी वह अपना सब कुछ आत्मोत्सर्ग करने के लिए तत्पर रहेंगे | मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रत्येक छात्र शिक्षा ग्रहण कर इस देश के विकास में अपना हर प्रकार से योगदान प्रदान करेगा  |इस पावन पर्व पर छात्र – छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया , इस मौके पर समस्त शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे | 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment