.

निज़ामाबाद : घर के सामने बैठे युवक को गोली मार बाइक छोड़ भागे बदमाश

जनवरी में पिता की हुई थी घर के सामने ही हत्या   

आजमगढ़: निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के डोड़ोपुर गांव में सोमवार को दोपहर में आये बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और जल्दबाजी में बाइक छोड़कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार डोड़ोपुर गांव निवासी नन्हकू सोनकर (25) पुत्र स्व. छोटेलाल सोमवार की दोपहर अपने दरवाजे पर बैठा था कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये और उसे गोली मार दिए। गोली की आवाज सुनकर जब लोगों ने ललकारा तो बदमाशों हड़बड़ी में अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गयी। घायल युवक को उपचार के लिए नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बता दे कि इसी वर्ष 11 जनवरी को नन्हकू के पिता छोटेलाल सोनकर अपने घर के बाहर दरवाजे पर कुछ लोगों के साथ बैठा था कि तभी बाइक सवार बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलिया बरसा कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया था। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था और तोड़फोड़ व हंगामा किया था । तब पुलिस ने किसी तरह स्थिति नियंत्रण में ले पायी थी। पिता की हत्या के 06 महीने बाद पुत्र पर घातक हमला होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। सोमवार की घटना की खबर चारों तरफ फ़ैल गयी और भारी संख्या में लोग पीड़ित  युवक के घर पहुचने लगे , पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके को संभाला , इसी दौरान सांसद नीलम सोनकर ने मौके पर पहुच घायल युवक की पत्नी और परिवार को सांत्वना दिया और पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment