.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत रक्षा दल ने की प्रतिमाओं की सफाई

आजमगढ़:  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को भारत  रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर में स्थापित मूर्तियों की साफ-सफाई, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया कि वर्ष 1998 से ही भारत रक्षा दल प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व व महापुरूषों की जयन्तियों पर प्रतिमाओं की साफ-सफाई करते और इस दिन हम महापुरूषों क्रान्तिकारियों के जीवन संघर्ष पर चर्चा करके उनके बारे में जानकर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प पहुँचाते हैं। जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर भारत रक्षा दल कार्यकर्ता नगर के एक दर्जन स्थानों पर झण्डारोहण कर शहीदों को नमन करेंगे। इस कार्यक्रम में कमलेश तिवारी, मो.अफजाल, मनीष, राजेश रंजन, मनीष मिश्रा, आलोक शर्मा, आलोक लहरी, आशीष, उमेश सिंह गुड्डू राजकिशोर सिंह, सुनील यादव, प्रवीण गौंड आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment