.

परवेज अहमद का हुआ स्वागत, वनमंत्री ने दी बधाई

आजमगढ़:  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता परवेज अहमद को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किये जाने पर मुहल्ला तकिया पर शनिवार की रात स्वागत समारोह का आयोजन किया। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि परवेज अहमद को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत करके न सिर्फ आजमगढ़ का मान बढ़ाया है बल्कि जनता की बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का माध्यम भी बनाया है। उन्होने कहा कि नगर के लोगों ने मुझे कई बार विधायक बनाकर सेवा करने का मौका दिया। मैंने ईमानदारी के साथ जनता की बात को नेताजी और मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। उन्होने जोर देकर कहाकि आजमगढ़ में जो विकास की गंगा बह रही है वह सपा की देन है। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य परवेज अहमद ने वन मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुये कहाकि मैं जो कुछ भी  हूँ उसमें मंत्रीजी का ही योगदान है। उन्होने कहाकि मैंने हमेशा सपा के सिपाही के रूप में जनता की सेवा की हैए आगे भी करता रहूंगा और पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। मुस्लिम रिलीफ कमेटी के सचिव अनीस अहमद ने कहाकि परवेज अहमद को सदस्य बनाए जाने से सपा को मजबूती प्रदान होगी। इस अवसर महताब आलमए मौलाना सेराज ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वनमंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के मंच पर पहुंचते ही फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में आलमगीर, आफताब आलम, आफताब राइनी, मोहम्मद दानिश, परवेज बाबा आदिलोग सक्रीय रहे।  र्यक्रम की अध्यक्षता डा. अफजल इनाम व संचालन कौसर आजमी ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment