.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने किया सघन चेकिंग

आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या  पर रविवार को  आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार व जीआरपी प्रभारी विनोद कोल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर बृहद रूप से चेकिंग किया गया। पुलिस ने रेवले स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का सामान,बैंग,स्टैची सहित अन्य वस्तुआें की चेकिंग किया। आरपीएफ इंसपेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्वतत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन,महिला प्रतिक्षालय,पुरूष,व तीनों प्लेट फार्मो पर एक -एक व्यक्ति की गहनता से तलाशी ली गई और संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान स्टेशन पर जबरदस्त चेकिंग से हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम में एसआई सतेन्द्र कुमार,नन्दलाल यादव,एसएन सिंह,अनिल सहित बड़े पैमाने पर पुलिस बल चेकिंग कर रहे थे।इसी क्रम में शहर कोतवाल मो. ईसा खां ने सुरक्षा की दृष्टिगत देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर जैसे रैदोपुर, ब्रम्हस्थान , मुकेरीगंज, पुरानी कोतवाली, तकिया, लाइफ लाइन अस्पताल के पास, पहाड़पुर, मुख्य चौक, बदरका, रोडवेज, सिविल लाइन, चर्च चौराहा सहित दर्जनों स्थानों पर चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस ने पूछताछ कर  ही छोड़ दिया गया। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment