आजमगढ़ : छात्र सेना के कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में शहीद क्रांतिकारियों की याद में शहीद मार्च निकाला। शहीद मार्च रिक्शा स्टैंड से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण कर समाप्त हुआ । मार्च का नेतृत्व छात्र सेना के प्रमुख राजनरायन यादव ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रों-युवाओं को इन महान लोगों के बताये आदर्शों और रास्ते पर चलना होगा और इनके अधूरे सपनो को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत दुख होता है जब किताबों में इन क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताया जाता है और इनके परिजनों की अनदेखी की जाती है। इस तरह की बात सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। दीपक, अश्वनी व विनोद ने संयुक्त रूप से कहा कि इन महान क्रांतिकारियों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। परितोष पांडेय, शेषनाथ व मारकंडेय राजभर ने कहा कि छात्र नेता इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में देश भक्ति की भावना को बढ़ाने का कार्य करेगा। इस मौके पर छात्र सेना से जुड़े युवाओं का कहना है कि हम सभी देश की आन-बान और शान पर कभी आंच नहीं आने देंगे। इस मौके पर संजय यादव, नीरज कुमार, देवानंद, विशाल, शुभम, सौरभ, अनूप, संदीप, सर्वेश, मुरारी, छोटू, अंकित, राहुल आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment