.

डीएवी पी जी कालेज में जिलाधिकारी ने किया संस्कृत के स्नातकोत्तर विभाग का लोकार्पण

आजमगढ़ :: नगर के डीएवी पीजी महाविद्यालय में शाम पांच बजे जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शासन द्वारा नवीन मान्यता प्राप्त संस्कृत के स्नातकोत्तर विभाग का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंध समिति ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शिक्षा एवं शिक्षण संस्थाओं के उत्थान हेतु वह तत्पर हैं। महाविद्यालय में पठन-पाठन के अतिरिक्त समाज को सशक्त एवं संगठित बनाने हेतु योग्य नागरिक तैयार हो सके ऐसे वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डा. बजरंग त्रिपाठी ने महाविद्यालय की प्राचार्य तथा प्रबंध समिति को धन्यवाद दिया। कहा कि पौधरोपण आज की महती आवश्यकता है। प्राचार्य डा. शुचिता श्रीवास्तव ने बताया जनपद के हृदय में अवस्थित इस महाविद्यालय में संस्कृत में स्नातकोत्तर डिग्री नगरवासी छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाजन्य रहेगा। प्रबंध समिति के डा. श्रीनाथ सहाय ने संस्कृत के स्नातकोत्तर विभाग के लोकार्पण पर हर्ष जताया तथा पौधरोपण पर बल दिया। इस दौरान कालेज की समस्याओं का एक मांग पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डा. स्वामीनाथ गुप्ता, डा. बद्रीनाथ, डा. शिल्पा त्रिपाठी, डा. राकेश यादव, डा. सौम्यसेन गुप्ता, डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, डा. गणेश शंकर, डा. राजेश्वर मिश्र, शिशिर श्रीवास्तव, आशीष कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, शोभित कुमार, सुमन श्रीवास्तव, रंजना गुप्ता उपस्थित थीं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment