.

तहसील दिवस : शिकायत का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत कराना सुनिश्चित करें - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 02 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील निजामाबाद में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होेने शिकायत कर्ताओं के शिकायती पत्र प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारी को इस आशय से उपलब्ध कराया कि शिकायत का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों की आनलाइन फीडिंग की जाती है। इसलिए शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें । उन्होने राजस्व विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में कहा कि राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर स्थायी समस्या का समाधान करें। समस्या के समाधान में निष्पक्ष होकर जो सही हो वही कार्य करें। किसी के दबाव में आकर गलत निर्णय न करें। उन्होेने कहा कि तहसील दिवस में राजस्व से सम्बन्धित शिकायते सबसे ज्यादा आती है। राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी संवेदनशील होकर शिकायतों का निस्तारण करें । तहसील दिवस में कुल 214 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 15 शिकायती पत्रों को निस्तारण हुआ।
तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताड़ा, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार जंग बहादुर यादव, अपर मुख्य चिक्त्सिाधिकारी परवेज अख्तर, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह , परियोजना निदेशक एस0के0 पाण्डेय, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी, अधि0 अभियन्ता विद्युत, अधि0 अभियन्ता आरईएस, समस्त सम्बन्धित थानाध्यक्ष, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment