आजमगढ़: सोमवार की रात जनपद में अपराधियों के लिए काफी बुरी साबित हुयी। पुलिस के हाथ कई उपलब्धियां लगी । दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने 8 पिस्टल, 2 तमंचा व 3 कट्टा व कारतूस के साथ कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बरदह थाने की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बौवापार पेट्रोल पम्प के पास अवैध असलहों के साथ दो युवक मौजूद है इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और जब उनकी तलाश ली गयी तो उनके पास से दो देशी पिस्टल 32 बोर बरामद किया। पकड़े गये राहिल पुत्र सरफुद्वीन व मो0 दानिश पुत्र सुहेल सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। वही बरदह थाने की पुलिस जीवली मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश देवगांव की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। इनको पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर फयरिंग करते हुए धान की खेत में भागन लगेे पुलिस ने उनका पीछा किया और गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के हरईरामपुर गांव निवासी बदमाश अंकुश राय पुत्र रामजी राय को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी अभिषेक राय उर्फ सोनू बाइक लेकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अंकुश के पास से पुलिस ने एक झोला बरामद किया। जिसमें 6 देशी पिस्टल, कारतूस व दो देशी तमंचा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंकुश अपने साथियों के साथ बिहार से पिस्टल लाकर यहां बेचते थे और इनके कुछ साथी आजमगढ़ जेल में भी बंद है। जिनसे बात कर उनके द्वारा बताये गये स्थान पर यह लोग पिस्टल पहुंचाते है। वही कप्तानगंज थाने की पुलिस ने बीती रात करीब 1 बजे खलिफतपुर पुलिया के पास अलौवा गांव निवासी राम अवतार पुत्र भोरिक निषाद को एक तमंचा व दो कारतूस के साथ साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया रामअवतार शातिर किस्म का वाहन चोर व जहर खुरान है। दूसरी तरफ देवगाॅव पुलिस द्वारा एक अद्द कट्टा 315 बोर, 02 अद्द जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त परवेज आलम पुत्र शाहआलम, निवासी-बैरीडिह, थाना-देवगाॅव को गिरफ्तार किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment