देवगांव/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा देवगांव में मंगलवार को दिन के करीब साढे दस बजे मानसिक रूप से परेशान एक 24 वर्षीय युवक ने अपने पिता की लाइसेन्सी बन्दूक से स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। आजमगढ़ लाइव जानकारी के अनुसार कस्बा देवगांव निवासी मास्टर बशीर अहमद का पुत्र वसीम अहमद 24 वर्ष बीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्ष 2011 से मानसिक रूप से परेशान होकर घर पर ही रहता था। आसपास के लोगों व पिता बशीर की माने तो वह किसी से बात भी नहीं करता था। वह अकेले गुमसुम रहना पसंद करता था। उसका इलाज वाराणसी केे एक मानसिक चिकित्सक के यहां भी चल रहा था। वसीम को पुनः डाक्टर के यहां दिखाने जाने के लिये मंगलवार को सुबह 10 बजे मास्टर बशीर देवगांव किसी बैंक से पैसा निकालने गये थे । घर में केवल वसीम की मां व उसकी छोटी बहन ही मौजूद थी। इतने में वसीम ने ताला बंद आलमारी की चाभी खोजकर आलमारी को खोला और पिता की रखी लाइसेन्सी बन्दूक निकालकर आंगन के एक कोने में खड़े होकर अपने उपर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर उसकी मां व बहन दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचीं तो देखा वसीम जमीन पर लहूलुहान होकर मृतावस्था में पड़ा था। घटना की सूचना परिजनों ने फोन द्वारा मास्टर बशीर को दी तो प्रधानपति अनीस अहमद सहित ग्रामीण व लालगंज के अधिवक्ता भी मौके पर आ गये। मृतक माता पिता का अकेला वारिस था तथा उसकी दो बहने आसमा परवीन व शमा परवीन हैं। आसमा परवीन की शादी हो चुकी है जबकि शमा परवीन इस वर्ष बीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर घर पर ही रहती है।
Blogger Comment
Facebook Comment