28 अगस्त को आई आई टी मैदान में मायावती करेंगी महारैली वेतन और निधि के एक- एक पैसे का उपयोग जनहित में कर रहा हूँ - गुड्डू जमाली
मुबारकपुर / आजमगढ़ : मुबारकपुर क्षेत्र के सफ़िया गर्ल्स डिग्री कालेज में मंगलवार को मुबारकपुर क्षेत्र की बहुजन समाज पार्टी की कार्यकर्ता बैठक सम्पन हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप से बसपा के जोनल मण्डल प्रभारी शम्सुद्दीन राईनी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के बसपा विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने की । इस अवसर पर विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली ने क्षेत्र के 06 विभिन्य गम्भीर रोग से पीड़ित निर्बल लोगो को अपनी निधि से 7 लाख 60 हज़ार रूपये की सहायता का ड्राफ्ट प्रदान किया। पैसे पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने विधायक को ढेर सारी दुआएं दी । कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजमगढ़ और गोरखपुर मण्डल के चीफ़ जोनल कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन राईनी ने कहाकि वे आगामी 28 अगस्त को आजमगढ़ आई टी आई के मैदान में होने वाली कई मंडलों की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय महारैली में बहन मायावती हिस्सा लेंगी। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि 2017 की तैयारी में अभी से जुट जाये तथा गांव गांव घर घर जाकर लोगों को बसपा के कार्यक्रम और बहन मायावती जी की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराये , महारैली को ऐतेहासिक बनाने में तन मन से जुट जाये । बसपा के वरिष्ठ नेता शमशुद्दीन राईनी ने सपा सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहाकि यह सरकार मुस्लिमों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है बल्कि इस सरकार ने दलित मुस्लिम का उत्पीड़न जमकर किया है। उन्होंने ने कार्यकर्ताओं से ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की।
सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि ज़ोन मण्डल नेता हरिश्चंद्र गौतम ने कहाकि आगामी चुनाव में प्रदेश में पूर्ण रूप से बसपा की सरकार बनना तय है बस कार्यकर्ता को बहन जी के निर्देशानुसार पूरी ईमानदारी से मेहनत करने की ज़रूरत है। इस कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए करते हुए बसपा विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली ने कहाकि जैसे कि मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि मेरी विधायक निधि और वेतन के एक-एक पैसे पर मुबारकपुर की जनता का हक होगा मैने अपने वादे के मुताबिक अपने वेतन और निधि के एक- एक पैसे का उपयोग जनता और जनहित के कार्य में कर रहा हूँ। उन्होंने कहाकि मेरा राजनीति में कदम रखने का एक मात्र उद्देश् गरीबों की सहायता करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा क्षेत्र का बहुमुखी विकास करना ही है। उन्होंने कहा कि मैं अपने पाँच साल के कार्यकाल के दौरान विधायक निधि और वेतन के एक एक पैसे का हिसाब जनता के सामने रखूँगा । विधायक शाहआलम गुड्डू जमाली ने इसी क्रम में अपनी निधि से 7 लाख 60 हज़ार विभिन्न जरूरतमंदों को इलाज के लिए दिया जिनमे भरत कुमार पुत्र चन्द्रिका प्रसाद ग्राम अमिलों रसुलपुर को इलाज के लिए दो लाख, 2 सुरेन्द्र चौहान पुत्र मानदेय ग्राम मीरपुर को इलाज के लिए एक लाख 50 हज़ार, 3 मो मुजतबा पुत्र बशीर अहमद ग्राम अमिलों को एक लाख रूपये, अबुज़र पुत्र नेसार अहमद मोहल्ला पुरानी बस्ती को दो लाख , 4 रामबदन पुत्र बद्री गुजरपार को एक लाख, और दस हज़ार पनच कुमार को सहायता राशि दिया। इस अवसर पर बसपा के ज़िला अध्यक्ष चेतई राम एडोवोकेट, ज़िला प्रभारी श्री राम , कोषाध्यक्ष अनवार आज़मी, पूर्व लोक सभा प्रभारी अब्दुल्लाह अलाउद्दीन , युवा बसपा नेता मुबारकपुर जमशेद आलम अंसारी गुड्डू, महाप्रधान श्याम चौहान , नगर अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ इश्तेयाक अहमद अजीजी, सलीम उर्फ़ गुड्डू, वसीम प्रधान, रिज़वान प्रधान, हाजी मुमताज़ अहमद प्रधान, ऐनुद्दीन प्रधान, नोमान अहमद, आदिल प्रधान, सलाउद्दीन, मिर्ज़ा वसीम बारी मुनमुन, सलमान प्रधान, अब्दुल खालिक अंसारी नाज़िम प्रधान, शाहआलम प्रधान, हबीबुर रहमान अंसारी आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का सञ्चालन विधानसभा अध्यक्ष श्रीकृष्ण शात्री ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment