आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए गैंग रेप के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने के बाद पीड़िता और उसके परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि बीते 25 जुलाई को दिन में लगभग 10 बजे गांव के ही दो युवक किशोरी को गांव के पश्चिम तरफ पोखरी के पास ले गये और मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके उपर सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगे किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो उक्त दोनों युवको ने जबरदस्ती इसके साथ बलात्कार किया और मारते-पीटते ले जा रहे थे इसी बीच ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गयी। जिसके बाद दोनों किशोरी को छोड़कर फरार हो गये। आरोप है कि घटना के बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने गयी लेकिन वहां उसे न्याय नही मिला और उन्हें थाने से भगा दिया। थाने से न्याय न मिलने और उक्त युवकों द्वारा दी जा रही धमकी के बाद मंगलवार को पीडिता और उसका परिवार पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment