आजमगढ़: हाईवे रोड पर चेंकिंग के दौरान जिले की पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस के साथ जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वही पिकअप पर नकली जर्दा व गुटखा लेकर जा रहे दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष गम्भीरपुर तेज बहादुर सिंह मय फार्स मुहम्मदपुर तिराहे पर बीती रात चेकिंग कर रहे थे कि तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति किसी संगीन जुर्म को को आंजाम देने की फिराक में है और वह जौनपुर जिले की तरफ से आ रहा है। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष मय फोर्स आड़ लेकर छुप गये और उक्त व्यक्ति का इंतजार करने लगे और जैसे ही वह तिराहे पर पहुंचा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति जलज राजभर पुत्र दीपचन्द्र राजभर दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा व दो जिन्दा कारूस बरामद किया है। वही गम्भीरपुर थानाध्यक्ष बीती रात गोसाई बाजार में हाइवे चेकिंग कर रहे थे कि तभी वाराणसी की तरफ से एक टाटा पिकअप न0 यू0पी0 65 सीटी 9618 को जब रोकर चेक किया तो उसमें 120 बोरी नकली जर्दा पत्ती, सिगरेट, गुटखा व अन्य तम्बाकू उत्पाद बरामद हुआ। पकड़े गया चालक सुरेन्द्र कुमार राजभर पुत्र गौरी शंकर राजभर व अजय यादव पुत्र गंगा यादव वाराणसी जिले के चैबेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग नकली गुटखा को वाराणसी से जनपद में सप्लाई करने के लिए ला रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment