आजमगढ़: रौनापार थानाध्यक्ष जयचन्द भारती को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद उन्होंने चोरी की तीन बुलेरो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थानाध्यक्ष रौनापार को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ बदमाश चोरी की बुलेरो लेकर आ रहे हैं । इस सूचना के बाद तीन थानों की फोर्स ने हैदराबाद ढाला के पास घेराबंदी कर दी और जब बुलेरो आयी तो उसे रोका। गाड़ी में सवार एक बदमाश सुरेश राजभर पुत्र तिलकधारी जो जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अमारी गांव का रहने वाला है अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जबकि रौनापार थाना क्षेत्र के बाढू का पुरा (छिटकहवा) निवासी सुनील यादव पुत्र मोहित यादव पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बुलेरो को भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों द्वारा बीते 29 जुलाई गाजीपुर जिले के रौजा से एक बुलेरो चुराया गया था जबकि दो अन्य बुलेरो संतकबीरनगर व अकबरपुर से चुराया गया था। पुलिस इससे और पूछताछ कर अन्य जानकारियां ले रही है। तथा फरार दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment