जीयनपुर: आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के यूनियन बैंक गडेरी पट्टी में विशेष सहायक पद पर कार्यरत सूर्यनाथ प्रसाद के सेवानिवृत होने पर बैंक परिसर में बड़े धूमधाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम माल्यार्पण किया गया। जिसमें उनको उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं एलईडी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीएम ( क्षेत्र प्रमुख) शैलेश कुमार सिंह ने कहा श्री सूर्यनाथ प्रसाद का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है जिन्होंने इस बैंक में लगातार 26 वर्ष तक अपना योगदान दिया जो बहुत ही अच्छा था। आगे उन्होंने का हम लोग सेवा देते हैं बैंकिंग उद्योग में एक व्यवहार कुशल होना चाहिए। आप लोगों ने जो इनसे सीखा है उसका अनुकरण करने की जरूरत है। सेवानिवृत्त होने के बाद भी जिम्मेदारी होती है हमेशा सेवा करने के लिए तत्पर रहें।
शाखा प्रबंधक राजाराम प्रसाद ने कहा यह बहुत कुशल एवं व्यवहार के धनी थे उन्होंने अपने ग्राहकों की जैसी सेवा की उससे हम लोगों को भी सीख लेने की जरूरत है। इनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा आज उसी की देन है कि क्षेत्र के इतने लोगों ने पहुंचकर उनके विदाई समारोह में सम्मिलित होकर उनके योगदान की प्रशंसा की जो बहुत प्रेरणा स्रोत है। इस मौके पर राजाराम प्रसाद, वैभव गोखरे ग्रामीण विकास अधिकारी ,अर्जित अग्रवाल, अरुण कुमार, मुकेश राय, बंसराज शर्मा, त्रिभुवन प्रसाद राम,राम आसरे वर्मा, आर के यादव, राजबली यादव, कुमार यादव, हुसेन रजी, राजेश राय, मोतीउल्लाह आजमी,मेवा यादव, हरिनाथ आदि संभ्रांत ग्रामीण एवं नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment