.

बैंक से डेढ़ लाख रूपए निकाल जा रहे किसान को तमंचा सटाकर लूटा

अहरौला: : जिले में चल रहा लूट की घटनाओं का सिलसिला  तब और बढ़ गया जब अहिरौला थाना क्षेत्र के गंगिया नाला के पास सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों  ने एक किसान से  तमंचे के बल पर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी हरिराम चौबे पुत्र रामसमुझ को अहरौला थाना क्षेत्र के सकरकोला गांव में नेवासा मिला है। वहीं पर परिवार सहित हरिराम रहते हैं। पुश्तैनी जमीन बेचकर वह बैंक में रुपये जमा किए थे। इन दिनों सकरकोला गांव में भवन का निर्माण करवा रहे हैं। इसीलिए सोमवार को यूनियन बैंक की शाखा अहरौला पहुंचे और खाते से 1.50 लाख रुपये निकाले। हरिराम रुपये एक झोला में रख दिए और झोला साइकल की हैंडिल में टांगकर घर जाने लगे। जैसे ही गंगिया नाला के पास पहुंचा कि सामने से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और हरिराम की साइकल में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। जैसे ही वह सम्भल तब तक बदमाशों  ने उसके कनपटी पर तमंचा सटा दिया और रुपये वाला बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित हरिराम ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर घटना की जानकारी दी।  मौके पर एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ बूढऩपुर उमेश मिश्रा, एसओ अहरौला विजय प्रताप यादव पहुंच गए। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए बैंक की शाखा में गयी  और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment