आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर बाजार के पास बीते शनिवार की शाम मार्ग दुर्घटना में घायल हुए अधेड़ की आज शहर के लच्छीरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार की भोर में मौत हो गयी। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पैसे की मांग को लेकर शव को नहीं दिया जिसके बाद बड़ी संख्या ग्रामीण अस्पताल में इकठ्ठा हो गए थे । azamgarh live काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह मामला सुलझा। मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर महाबल पट्टी ग्राम निवासी बहादुर राम (55) पुत्र रामधन बीते शनिवार की शाम अपने घर से पैदल ही रानीपुर बाजार जा रहा था। बाजार में सड़क पार करते समय वह बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी हालात चिंताजनक देख कर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार की भोर में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद इलाज के बकाया पैसों की मांग को लेकर अस्पताल प्रशासन परिजनों को शव नहीं ले जाने दिया। जिसके बाद ग्रामीण वह इकट्ठा होने लगे। बातचीत के बाद शव परिजनों को सौप गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment