आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोलाबाजार निवासी एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार लालगंज बाजार निवासी नीरज सेठ की पत्नी पिंकी सोमवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ से मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने पिंकी को मृत घोषित कर दिया। वही मृतिका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए देवगांव कोतवाली में तहरीर दिया। बताया जाता है कि पिंकी की शादी अभी इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी। वह जौनपुर जनपद के केराकत थाना निवासी है। देवगांव कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने दहेज हत्या का तहरीर दिया है। तहरीर के आधार पर सास, ससुर, देवर, पति जेठ सहित अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment