आजमगढ़। समाजवादी छात्रसभा द्वारा नगर पालिका परिषर में डीएवी मैदान को दुरूस्त कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए बुधवार का अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि एक सप्ताह में खेल मैदान दुरूस्त नहीं होता है तो वे आन्दोलन क रेंगे। छात्रसभा के जिलाध्यक्ष आशीर्वाद यादव ने बताया कि डीएवी कालेज का मैदान पहले फुटवाल, वालीवाल, क्रिकेट आदि खेलों के लिए उपयुक्त होता था तथा वहाँ अनेक प्रकार के आयोजन हुआ करते थे परन्तु कुछ वर्षों से जल निकास की समुचित व्यवस्था न होने के परिणाम स्वरूप पूरा मैदान कीचड़ युक्त तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है। उन्होंने इसे नगर पालिका की उपेक्षा बताते हुए कहा कि एक सप्ताह में आस-पास की नालियां दुरूस्त कराकर मैदान का पानी निकालने और उसे खेल के लिए उपयोगी बनाने हेतु कारगर कदम नहीं उठाया जाता है तो छात्र स•ाा धरना प्रदर्शन व आन्दोलन करेगी। इस मौके पर आदर्श कुमार सिंह, राजेश गिरी, मु. कैफी आजमी अजीत कुमार राव, आकाश सेठ, विनोद यादव, चन्दन सिंह, सन्नी यादव, देवेन्द्र दूबे प्रिंस, विनय यादव विक्की , वरूण कुमार यादव, पंकज यादव, दुर्गेश यादव, विकास गौंड, आदि अनेक छात्र नेता एवं छात्र उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment