आजमगढ़। नगर पालिका परिषद की बैठक बुलाने की मांग को लेकर बुधवार को आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुँचकर शहर कोतवाल मो0 ईशा खाँन ने सभी को समझा बुझाकर आत्मदाह से बचा लिया। आत्मदाह करने का प्रयास कर रहे सभासद मुखराम निषाद ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका अधिनियम 1916 का उलंघन करते हुए पिछल्ले तीन माह से बोर्ड की बैठक नहीं बुलाया जा रहा है। जिससे नागरिकों की समस्याओं एवं नागरिक सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक जनता सभासद होने के कारण अक्सर शिकायतें करती है। जनता समस्यायें बताती है परन्तु कोई सभासद कुछ भी नहीं कर पा रहा है। इस मौके पर मन्नू सोनकर, रीता सोनकर, आनन्ददेव उपाध्याय, सलीम अहमद, गौतम सेठ, पप्पू गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment