आजमगढ़: पंचायती राज सेवा परिषद के तत्वावधान में पंचायती राज कर्मियों ने बुधवार को सामूहिक अवकाश पर रहकर कार्यबहिष्कार किया तथा बाद में जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। एडीओ पंचायत संघ के अध्यक्ष मक्लल यादव की अध्यक्षता में पंचायत राज कर्मियों ने स्थानीय शहीद कुँवर सिंह उद्यान में बैठक की। बैठक में लोगों ने 24 अगस्त से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन तथा 30 अगस्त को विकास भवन पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लेते हुए उसे सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार तिवारी, जय प्रकाश सिंह, सीपी यादव, अमरजीत सिंह, रामप्रताप यादव, समरजीत यादव, देवेश यादव, सुरेन्द्र , नवीन चतुर्वेदी, नन्दलाल यादव, विरेन्द्र वर्मा, बसन्त कुमार, महेन्द्र कुमार, लालमन, रमेश कुमार, वीरेन्द्र चौहान, अखिलेश, शान्ति शरण सिंह आदि पंचायती राज कर्मी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment