.

72 घंटो में पुलिस ने छात्र के हत्यारे को दबोचा , तमंचा बरामद



आजमगढ़: सोमवार की शाम घर आये छात्र की हत्या का खुलासा गुरूवार को पुलिस ने करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। बता दे कि महराजगंज थाना क्षेत्र के भाउपुर गांव निवासी धनन्जय यादव (18) पुत्र जय प्रकाश यादव इलाहाबाद में रहकर बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करता था और रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों के बुलावे पर सोमवार को वह अपने घर आया था और उसी दिन शाम को उसकी मोबाईल पर फोन आया और वह घर से निकल गया । अतरौलिया थाना क्षेत्र बुढ़नपुर पेट्रोल पम्प के पास शाम करीब साढ़े 7 बजे धनन्जय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद विश्वनाथ यादव पुत्र रामसरन यादव ने अतरौलिया थाना क्षेत्र के मादेपुर गांव निवासी सुनील यादव पुत्र भोला यादव व बुढ़नपुर निवासी रतन पाल उर्फ रन्नू पुत्र राम अचल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मामले का खुलास करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना के आधार पर  हत्या में शामिल एक युवक रतन पाल को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह बुढ़नपुर बस स्टैण्ड पर कही भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त असलहा व खोखा कारतूस बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि धनन्जय इलाहाबाद में पढ़ता था और इसके रहन-सहन से इन लोगों को जलन होती थी जिसको लेकर इन लोगों ने इसकी हत्या कर दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment