आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक के निर्देश सीओ नगर के नेतृत्व में रानी की सराय थाने की पुलिस ने सम्मोपुर आईमा(कैदपुरवां) में बुधवार की रात छापा मार कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर ताश के पत्ते और डेढ़ लाख से ज्यादा नकदी बरामद किया है। काफी दिनों से लोग आरोप लगा रहे थे कि रानी की सराय कस्बा समेत आस पास के कई स्थानो पर जुए के अडडे लम्बे समय से संचालित हो रहे है। लेकिन स्थानीय पुलिस उन पर जानकारी के बावजूद हाथ नहीं डाल रहा था। इस सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर में सीओ नगर अमृत लाल, एसओ कन्धरापुर पुलिस टीम ने सम्मोपुर आईमा गांव में स्थित एक मकान में रात में छापा मार कर वहां मौजूद 15 लोगों को पकड़ कर 1लाख 69 हजार 950 रूपये और 52 ताश के पत्ते बरामद किये। पुलिस की इस कार्रवाई से जहाँ जुआड़ियों में हड़कंप मचा है वही स्थानीय पुलिस की सक्रियता की भी पोल खुल गयी है । वहीँ अधिकारियों ने कहा की अब पूरे जनपद में इस तरह की कार्यवाही करने वालो पर नकेल कसी जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment