ऊर्जा राज्य मंत्री ने बांटा कन्या विद्या धन का चेकलाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के सभागार में सगड़ी व गोपालपुर विधानसभा की छात्राओ को संसोधित कन्या विद्या धन का चेक वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन हरिकेश मिश्रा व अध्यक्ष्ता रामधारी सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलन कर राज्यमन्त्री वसीम अहमद व रामधारी सिंह यादव ने किया। मुख्य अतिथि राज्यमन्त्री वसीम अहमद का माल्यार्पण उपजिलाधिकारी सीपी सरोज सीओ सोहराब आलम ने किया । सर्वप्रथम जिलाविद्यालय निरीक्षक विजयप्रकाश ने संसोधित कन्या विद्या धन के पात्रों के चयन का आधार पूर्व में आय प्रमाण पत्र पर होता था किन्तु अब मेरिट को चयन का आधार बनाया । 20 हजार से बढ़ा कर 30 हजार रुपए किया गया । सगड़ी तहसील में 377 कन्याओ का चयन किया गया। जिसमे 172 कन्याओ को ही चेक वितरित किया गया सगड़ी विधानसभा की 72 छात्राओ व गोपालपुर विधानसभा की 100 छात्राओ को कन्या विद्द्या धन का चेक दिया गया। शेष सगड़ी तहसील के बचे उम्मीदवारों को अगले कार्यक्रम में दिया जायेगा । राज्य मंत्री वसीम अहमद ने अपने सम्बोधन में मुख्यमन्त्री का आभार इस योजना के लिए व्यक्त किया। उन्होंने सपा सरकार द्वारा संचालित योजना कन्या विद्या धन , लैपटाप ,समाजवादी पेंशन , 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा पर विस्तार से चर्चा की। रक्षा बन्धन पर मुख्यमन्त्री द्वारा कन्या विद्या धन चेक के रूप में कन्याओ को तोहफा दिया गया भविष्य में हाईस्कूल पास अ•यर्थियो को भी लैपटाप देने की तैयारी है। इस अवसर पर हरैया प्रमुख चंद्र शेखर यादव , बिलरियागंज प्रमुख रमेश यादव व महराजगंज प्रमुख रुदल सोनकर व घोसी चीनी मिल चैयर मैन रामाश्रय राय बीडीओ रामदरश राम आदि मौजूद रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment