.

मरहूम हाजी युनूस अंसारी के घर पहुंचे पूर्व सांसद रमाकांत यादव

स्व. हाजी मो यूनुस अंसारी के परिजनों से मिलकर शोक ब्यक्त किया

मुबारकपुर/आजमगढ़।  सदर लोकसभा  के पूर्व भाजपा सांसद व कद्दावर नेता रमाकांत यादव ने बुधवार की शाम मुबारकपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष व सपा के दिवंगत नेता स्व. हाजी मो यूनुस अंसारी के मोहल्ला कटरा आवास पहुँच कर परिजनों से शोक ब्यक्त किया।  बुधवार की शाम रमाकांत यादव  अपने पुरे लाव लश्कर के साथ  स्व हाजी मो यूनुस अंसारी के कटरा आवास पहुंचे और स्व  हाजी मो यूनुस अंसारी के भाई  हाजी मो मजहर अंसारी हाजी, मो मुनीस अंसारी, हाजी अब्दुल मजीद अंसारी, हाजी रईस अहमद, हाजी अब्दुल कय्यूम अंसारी व फराज अंजुम फिरोज अंजुम आदि परिजनों से मिलकर दु:ख जताया उन्होंने कहाकि स्व हाजी मो यूनुस अंसारी जरूर सपा में थे परन्तु हाजी साहब एक सच्चे मिलन सार नेता थे। उनके अंदर भेद भाव  नहीं था वह हमारे अहम मित्रों में से थे उनके अचानक निधन से मुझे बहुत ही कष्ट हुआ ऐसे महान नेता क्षेत्र में मिलना असंभव  है। पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहाकि स्व हाजी मो यूनुस साहब बराबर क्षेत्र की समस्याओं पर हम से सम्पर्क करते रहे और हम भी समस्या निदान करते रहे।  पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने उनके परिजनों से कहाकि उनके दु:ख सुख में बराबर सम्मिलित रहेंगें परिजन अपने को तन्हा न समझे हम आप लोगों के साथ हैं।  कही भी कोई दिक्कत हो मुझे याद करे । इस मौके पर  प्रधान मुलायम यादव, विद्यया सागर जायसवाल  आदि भाजपा नेता मौजूद थे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment