आजमगढ़। श्री के.एन.सिंह महिला महाविद्यालय जीयनपुर की बीएड की छात्राओं ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर डीएम से वर्ष 22015-16 सत्र की शुल्क प्रतिपूर्ति दिलाने की गुहार लगायी। बीएड का शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं ने बताया कि शुक्ल प्रतिपूर्ति न मिलने के कारण महाविद्यालय इनके अगले सेमेस्टर के पठन-पाठन हेतु असमर्थता जाहिर कर रहा है। छात्राओं का कहना है कि यदि शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं प्राप्त हुई तो धन के अभाव में उनकी शिक्षा बाधित हो जायेगी। इस मौके पर महाविद्यालय की बीएड छात्रा सीमा कन्नौजिया, प्रियंका चौधरी, अंजू गुप्ता, इरोम फातमा, रेखा कुमारी, गीता , मुराती, बन्दना कुमारी, नेहा सिंह, प्रियंका सिंह, प्रतिभा कुमारी, बन्दना भारती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
Blogger Comment
Facebook Comment