.

.

.

.
.

घाघरा नदी का जल स्तर घटा,थोड़ी राहत, स्वास्थ विभाग व खाद्य विभाग की टीम कर रही कार्य

सगड़ी/आजमगढ़: सगडी तहसील क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जल स्तर मे लगातार घटाव जारी है। जिससे नदी ने कटान तेज कर दिया है। देवाराखास राजा के मुराली के पुरा व गया के पुरा मे कटान तेजी से हो रही है। नदी ने दुसरे क्षेत्रो मे सहबदिया, महुला, छितौनी, सुरौली, गावो के पास मे कटान तेज कर दिया। वही महुला व छितौनी गावं के 28 से ज्यादा किसानो की धान व गन्ना लगी फसल सहित साठ बीघा जमीन घाघरा लील चुकी है। पिछले वर्ष सुरौली गाव के पास नदी की कटान से बन्धे को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गए बोरियो मे बालु व पत्थर का बनाये गये ठोकर पर नदी दवाब बना रही है । बालु की बोरिया अपने जगह से हट रही है। नदी सुरौली गाव के जामवंत व रामनयन के घर के सामने बने बालु के ठोकर पर भी दबाव बना रही है। कारण यह है की बालु का ठोकर पुरब दिशा मे है। नदी यहा पश्चिम से ठोकर पर दबाव वना रही है। नदी के कटान के कारण सुरौली गाव वासी भयभीत है की वह इसके जद में न आ जाये। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के सख्त निर्देश पर बाढ़ प्रभावित गांव मुराली का पूरा व अजगरा में स्वास्थ्य विभाग , खाद्य विभाग द्वारा किसानो का रजिस्टेशन किया गया। खाद विभाग द्वारा गांव के लोगो का राशन कार्ड वितरण व सुधार जोरो पर किया जा जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का चेकअप कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। सीएमआें के निर्देश पर टीम अपने स्तर से गांवों में जाकर कैंप के माध्यम से उपचार कर रही है। साथ लोगो को जानकारी व दवा भी दे रही है। आजशाम को बदरहुआ गेज पर नदी का जल स्तर 70.39 मी. पर है,कलशाम शाम को डिघिया गेज पर नदी का 69.10 मी पर रहा,आजशाम को डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 69.07 मी पर है। घाघरा नदी के घटाव से कटान काफी तेज हो गई है। ग्रामीणों में नदी के कटान का भय बना हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment