आजमगढ़.: पुरानी पेंशन बहाली, ग्रेड पे सहित आधा दर्जन मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। कर्मचारी आगामी 6 सितम्बर तक अपने साथी कर्मचारियों को जागरूक करेंगे और जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद आगामी 7 सितम्बर को लखनऊ जीपीओ पार्क में धरना देंगे। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगे की रणनीति तय करेंगे। राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्देश पर मिनिस्टिरियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट की बैठक सोमवार को शारदा सहायक कालोनी में हुई। पूर्वांचल महामंत्री रामलाल यादव ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए हम लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का ग्रेडपे 2400 रुपया करने, लिपिक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, चतुर्थ श्रेणी मृतक पद को बहाल करने, केंद्रीय कर्मचारियों के समान मकान किराया भत्ता 257 प्रतिशत करने, फिल्ड कार्य वाले कर्मचारियों को 700 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने आदि की मांग को सरकार नजरअंदाज कर रही है। यही नहीं दैनिक वेतनभोगी संविदा पर कार्यरत आंगनबाड़ी, रसोइया आदि को न्यूनतम वेतन 18 हजार देने की मांग पर भी विचार नहीं किया जा रहा है और ना ही इन्हें स्थायी किया जा रहा है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए 1 से 22 अगस्त तक जागरण अभियान चलाया जायेगा। 23 अगस्त को सभी कर्मचारी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 7 सितम्बर को जीपीओ पार्क लखनऊ में धरना दिया जायेगा। इसके बाद भी यदि सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो आगे की रणनीति तय की जायेगी। इस मौके पर उदयभान, रतन कुमार अस्थाना, शिवशंकर वर्मा, रजनीश राय, मनोज सिंह, चक्रधर पांडेय, चंद्रभान यादव, राजकुमार यादव, आरिफ, नागेंद्र, संजय, अरविंद, रामप्रकाश, इनामुलहक आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment