.

दलितों के उत्पीड़न से नाराज बहुजन मुक्ति पार्टी ने धरना दिया

आजमगढ़। दलितों के उत्पीड़न से नाराज बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा सोमवार को रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया गया। इस दौरान जहां लोगों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं प्रधानमंत्री को ब्राह्मणों के हाथ की कठपुतली करार दिया। विधानसभा प्रभारी राजू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न कराकर पिछड़ों के साथ धोखा किया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे ब्राह्मणों के हाथ की कठपुतली के रुप में काम कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष लालबहादुर त्यागी ने कहा कि केंद्र की ब्राह्मणवादी सरकार ने गुजरात में अनुसूचित जाति के निर्दोष युवकों को मरी गाय का चमड़ा निकालने के आरोप में बर्बर पिटाई करायी। । धर्मेन्द्र चैहान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार व बालात्कार की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। प्रशासन भी अत्याचारियों के साथ खड़ा है। जनता को अब सड़क पर उतरकर ब्राह्मणवादी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।जिलाध्यक्ष बेचन राम ने कहा कि आदिवासियों को बेवजह नक्सली कराकर जल जंगल जमीन हथियाकर केंद्र सरकार पूंजीपतियों को सौंप रही है। इसका विरोध पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। धर्मेन्द्र मौर्या ने कहा कि केंद्र सरकार मुसलमानों को फर्जी ढंग से आतंकी वारदातों में फंसा रही है। इस मौके पर नागसेन भाष्कर, रामनयन चैहान, प्रकाश चंद बौद्ध, निर्मल यादव आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment