.

कोटेदार संघ ने बैठक कर 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौप


आजमगढ़, 01 अगस्त। फेयर प्राइस शाॅप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले स्थानीय नेहरू हाल में कोटेदार संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के संरक्षक त्रिभुवन यादव ने कहा कि जनपद में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को संचालित करने में कोटेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी कोटेदारो का शोषण करते हैं और कोटेदारो के ऊपर अपात्र व्यक्तिओं को मुफ्त में राशन, चीनी आदि देने का दबाव बनाते रहते हैं तथा ऐसा करने में असमर्थता व्यक्त करने पर उन्हें तरह-तरह से प्रताणित करते हैं। Azamgarh Liveसंगठन के अध्यक्ष शिवनाथ यादव ने कहा कि इस सम्बन्ध में बार-बार प्रशासनिक अधिकारिओं से मौखिक और लिखित शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही होती। उन्होंने कहा कि खाद्य गोदामो से 52 किलो और 50 किलो की बोरी कोटेदारो को दी जाती है, जबकि उसमें 40 से 45 किलो तक ही राशन होता है, ऐसी स्थिति में वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने में दिक्कतें पैदा होती हैं। ग्राम प्रधान अपात्रों को राशन न देने पर वितरण प्रमाण पत्र पर दस्तखत करने में हीला-हवाली करते हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कोटेदारों को सचेत करते हुए कहा कि यह आपके अस्तित्व का सवाल है, इसके लिए आप सबको एकजुट होकर विरोध करना होगा। साथ ही कोटेदारों के लिए उचित मानदेय और कमीशन की मांग की। अंत में अपनी मांगो से सम्बंधित 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी आजमगढ़ को सौंपा। इसमें प्रमुख रूप से खाद्य गोदामों पर कम्प्यूटर काॅटा की व्यवस्था की जाय। हमारा मानदेय शासन द्वारा 25 हजार रूपया प्रति माह किया जाय, पर्यवेक्षक द्वारा वितरण प्रमाण पत्र की व्यवस्था की जाए, पात्र गृहस्थी की सूची नियमानुसार सही करायें तथा शहरी क्षेत्र में समिति के दूकानदारो को व्यक्तिगत दूकानदारों की तरह विक्रेता घोषित किया जाए। आदि मांगें प्रमुख रूप से शामिल थीं। बैठक को जिला संरक्षक त्रिभुवन यादव जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव के अलावा रामनाथ विषारद, सीताराम मौर्य,गुफरान अहमद, प्रेम प्रकाश सिंह, महेन्द्र राय, दिनेश सिंह, मुन्नीलाल गुप्ता, विजयकान्त तिवारी, राजकुमार, रंजित चतुर्वेदी, ह्नदय नारायण, धनीराम, आदि ने सम्बोधित किया। अन्त में एक स्वर से वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कोटेदारो से एकजुट होने का आहवाहन किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment