आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा बाजार के समीप रविवार की रात करीब नौ बजे तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारीके अनुसार छतवारा (हैदराबाद) ग्राम निवासी सर्फराज (22) पुत्र मैनुद्दीन रविवार की शाम घर से बाजार के लिए निकला था। रात करीब नौ बजे वह पैदल अपने घर जा रहा था। Azamgarh Live उसी दौरान बाजार के पास ही ट्रक की चपेट में आ जाने से वह घायल हो गया। घायलावस्था में आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को वाहन सहित पकड़ लिया। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। सोमवार को दिन में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment