आजमगढ़ : भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को आतंकवदी कहे जाने से नाराज हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब की गिरफ्तारी सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन सौंप। कार्यकर्ताओं ने डॉ. अय्यूब पर धार्मिक उन्माद फैलाकर दंगा कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया। Copyright Azamgarh Live हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि खलीलाबाद के विधायक डॉ. अय्यूब द्वारा बीते 25 जुलाई को योगी आदित्यनाथ को खुले मंच से आतंकवादी कहा गया। यह समग्र हिन्दू समाज व राष्ट्रवादी विचारधारा वाले लोगों का अपमान है। इस तरह का बयान देकर अय्यूब ने कटुता व विद्वेष पैदा करने के साथ-साथ दो सम्प्रदायों के बीच दंगा कराने की साजिश की है। 26 जुलाई को गोरखपुर में डॉ. अय्यूब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। वहीं 28 जुलाई को बड़हलगंज थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है लेकिन पुलिस प्रशासन पूरे मामले में लीपापोती कर रहा है। डॉ. अय्यूब का इतिहास आपराधिक रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. अय्यूब को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रासुका लगायी जाय तथा उसके द्वारा की गयी पाकिस्तान व खाड़ी देशों की यात्रा की भी जांच होनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में विश्व हिन्दु महासंघ के प्रदेश महामंत्री अरूण सिंह साधू, वीरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, संजय आर्य, जगदम्बा बाबा, डा. सदानंद सिंह, दीपक सिंह, संतोष यादव, रामसकल चैहान, हलधर दुबे, अशोक प्रजापति, अजय यसवाल, उपेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment