आजमगढ़ ,प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में शुरू किये गये विकास कार्यों और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्राजेक्ट में शामिल कलेक्ट्री कचहरी भवन , हरिऔध कला भवन , रोडवेज तथा कृषि विश्वविद्यालय कैम्पस के निर्माण की प्रगति व कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए प्रदेश सरकार के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव , समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव तथा सपा नेता डा0 हरिराम सिंह यादव लाव लश्कर के साथ पहुंचे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम एवं सी0एड0,डी0एस0 के अभियंता व कर्मचारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जनपद में हो रहे निर्माण कार्य और जनहित से जुड़ी परियोजनायें अक्टूबर तक हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्तायुक्त होने के साथ ही शीघ्रता से पूर्ण किया जाय ,क्योंकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इन भवनों एवं परियोजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण अक्टूबर में कर दिया जायेगा। सपा नेता श्री यादव ने कहा कि सिधारी पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी लायी जाए तथा बनकर तैयार पशु चिकित्सा ,महाविद्यालय व सड़कों को पूरी तरह जन उपयोगी बनाया जाए ।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी के खजानेमें धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया आजमगढ़ को प्रदेश के सर्वाधिक विकसित व आधुनिक जिले के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने ने निर्माण कार्य में लगे लोगों से आशा की कि निर्माणाधीन भवन ,सड़कें ,अस्पताल ,पुल ,ओवरब्रिज की गुणवत्ता उच्चस्तरीय होनी चाहिए।


Blogger Comment
Facebook Comment