आजमगढ़। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को स्थानीय शहीद कुँवर सिंह उद्यान में जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसका संचालन जिला महामंत्री ऊषा देवी ने किया। बैठक में लखनऊ में 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर आयोजित रैली में भारी संख्या में पहुँच कर रैली को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष सुमित्र सिंह ने बताया कि जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं 8 अगस्त को कैफियत ट्रेन से लखनऊ जायेगी ओर लखनऊ रेलवे स्टेशन से क्रान्ति दिवस की रैली में शामिल होगी। अन्त में तहबरपुर विकास खण्ड संगठन की ब्लाक अध्यक्ष गीता राय के गत 10 जुलाई को हुए आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ शीला सिंह, नीतू पाण्डेय, प्रतिमा सिंह, बन्दना मौर्य, सीमा सिंह, उर्वशी, बीना यादव, सुशीला गांधी, एकता सिंह, रानी मौर्य सहित संघ के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
8 अगस्त को लखनऊ रवाना होगी आंगनबाडी कार्यकत्रियाँ
आजमगढ़। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक बुधवार को स्थानीय शहीद कुँवर सिंह उद्यान में जिलाध्यक्ष सुमित्रा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसका संचालन जिला महामंत्री ऊषा देवी ने किया। बैठक में लखनऊ में 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर आयोजित रैली में भारी संख्या में पहुँच कर रैली को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष सुमित्र सिंह ने बताया कि जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं 8 अगस्त को कैफियत ट्रेन से लखनऊ जायेगी ओर लखनऊ रेलवे स्टेशन से क्रान्ति दिवस की रैली में शामिल होगी। अन्त में तहबरपुर विकास खण्ड संगठन की ब्लाक अध्यक्ष गीता राय के गत 10 जुलाई को हुए आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री के साथ शीला सिंह, नीतू पाण्डेय, प्रतिमा सिंह, बन्दना मौर्य, सीमा सिंह, उर्वशी, बीना यादव, सुशीला गांधी, एकता सिंह, रानी मौर्य सहित संघ के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment