.

समाजवादी पेंशन के बाद अब समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना होगी शुरू

आजमगढ। समाजवादी पेंशन योजना में पात्र नही हो पा रहे हथकरघा बुनकरो के लिए प्रदेश सरकार ने समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना लागू करने का विचार ला बुनकरों को बड़ी राहत दी है  । हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग परिक्षेत्र मऊ सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि हथकरघा उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अद्वितीय स्थान रखता है तथा कलात्मक पारम्परिक वस्त्र उत्पादन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रदेश के बुनकरों ने अपनी कला से प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है किन्तु अपनी कार्य परिस्थतियों व अस्वास्थ्यकर  परिवेश में कार्य करने के कारण बुनकरों की शारीरिक क्षमता अन्य क्षेत्रों के सापेक्ष समय से पहले ही कम हो जाती है।
गरीब होने के बावजूद भी हथकरघा बुनकर समाजवादी पेंशन योजना के मानक में नही आ पाते है। इन गरीब बुनकरों के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना संचालित किये जाने का प्रस्ताव है। इस योजना में वे गरीब हथकरघा बुनकर पेंशन पाने के हकदार होंगे जो समाजवादी पेंशन योजना व अन्य किसी पेंशन योजना से आच्छादित नही है और जिन्होने 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है तथा हथकरघा बुनकर की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नही है। शारीरिक तथा विकलांग हथकरघा बुनकर होने की स्थिति में न्यून्तम आयु सीमा में दस वर्ष के लिए छूट होगी। समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोउद्योग मऊ में कार्यदिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment