आजमगढ : जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज ब्लाक के समीप बैंक से रूपया निकालकर जा रही वद्ध महिला से अज्ञात बदमाशो ने 37 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस सूत्रो के अनुसार आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के मोकलपुर उसरताला गांव निवासी सहादुर पत्नी सहादत आज देवंगांव कोतवाली के लालगंज कस्बे में स्थित स्टैट बैंक की शाखा से 37 हजार रूपये निकालकर घर जा रही थी कि जैसे की वह लालगंज ब्लाक के समीप नहर के पास पहुची अज्ञात बदमाशो ने उससे रूपयों से भरा बैंग झपट कर फरार हो गये। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने भी बदमाशों को पकडने का प्रयास किया लेकिन बदमाशा फरार हो जाने में कामयाब रहे । सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस घटना की छानबीन के साथ बदमाशो की तलाश में जुट गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment