आजमगढ़ : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर होमगार्डों को कार्य बहिष्कार व धरना तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। जिला मुख्यालय पर जहाँ भारी संख्या में होमगॉर्ड ने जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया वहीँ जनपद के अन्य क्षेत्रो में भी उन्होंने अपनी आवाज उठायी । जीयनपुरकोतवाली के बाहर होमगार्डाें ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार को चेताया कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि पुलिस के बराबर होमगार्ड ड्यूटी करते हैं लेकिन वेतन के बजाय दिहाड़ी मिलती है। होमगार्डाें को महीने में आठ से दस रोज ही ड्यूटी करने को मिलती है। काफी साथियों को गलत आरोप लगाकर निष्कासित कर दिया गया है जिनको तुरंत बहाल किया जाए। इस मौके पर संजय यादव, रामअवध, रामसमुझ चौहान, सुबासचंद, गनेश यादव, रामचंद्र राजभर, रामअवध यादव, सुरेश गौड़, रमेश यादव, मटरू यादव, दीपचंद गौड़, नीरज मिश्र थे। ठेकमा में अनुसार उत्तर प्रदेश होमगार्ड कर्मचारी एसोसिएसन के आह्वान पर ठेकमा कंपनी के होमगार्ड भी कार्यों बहिष्कार पर रहे। सुधीर तिवारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस आरक्षी के समान वेतन भुगतान किए जाने के आदेश के बाद भी कोई सकारात्मक हल नहीं निकाला जा सका। इस मौके पर देवदत्त राय, जयगोविन्द राय, शीतला प्रसाद, विनोद, राधेश्याम, अरविन्द आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment