आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा गांव में युवक को गोली मारने वाले आरोपी को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से असलहा व खोखा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग सवा 10 बजे सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापार गांव निवासी सलमान को गांव के ही अल्तमस पुत्र अब्दुल्लाह ने पेट में गाली मार दी थी। जिससे वह घायल हो गया था। इस मामले में सलमान की माँ अंजुम बानो ने अल्तमस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में थानाध्यक्ष अष्वनी पाण्डेय ने अपडीहा चैराहे से अल्तमस को घटना में प्रयुक्त कट्टा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामला आशनाई का लगता है।
Blogger Comment
Facebook Comment