आजमगढ़.: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में जहानागंज मार्ग पर स्थित सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर बुधवार की रात नकदी सहित सवा दो लाख की सम्पति चोर समेट ले गये। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। जानकारी के अनुसार सठियांव बाजार निवासी आशीष वर्मा पुत्र उदयभान जहानागंज मार्ग पर सराफा की दुकान करता है। बुधवार की रात दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। दुकान में मौजूद तिजोरी को तोड़ चोर 25 हजार नकदी व लगभग ढाई किलोग्राम चांदी सहित सवा दो लाख की संपत्ति समेट ले गए। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई जब पीड़ित व्यवसायी अपनी दुकान खोलने पहुंचा और तालों को टूटा देखा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की। इस संबंध में मुकामी थानाध्यक्ष संतलाल यादव का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा। पीड़ित द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीँ इसी थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार स्थित मोबाइल की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने दुकानदार को हजारों की चपत लगायी । मिली जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में बाबूलाल पुत्र तिलकू राम की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है बुधवार की रात नित्य की भाँति वह दुकान बंद कर घर चला गया ।सुबह किसी ने ताला टूटने का समाचार बाबूलाल को दिया । बाबूलाल जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो 6 हजार का कूपन एक हजार नगदी व 10 हजार रुपये का मोबाइल सेट गायब थे । उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी है । पुलिस मामले की जांच करने की बात कर रहीं हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment