.

.

.

.
.

सपाजनों ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को याद कर लिया संकल्प

आजमगढ़ : जनपद में आज सपा  नेताओं और कार्यक्रर्ताओं  द्वारा समाजवादी नेता छोटे लोहिया के नाम से विख्यात स्व. जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर कलेक्ट्री कचहरी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय मिश्र द्वारा समाज में व्याप्त गैर बराबरी, शोषण और अन्याय के विरुद्ध किए गए संघर्षों को याद किया गया। वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया और स्व. जनेश्वर मिश्र ने जो समाजवादी रास्ता बताया था, उस पर चल कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के आखिरी व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का काम कर रही है। नेताजी के संघर्षों के साथी स्व. मिश्र ने पिछड़े वर्गाें, दलितों के उत्थान के लिए जो कार्य किया उसे सदैव याद किया जाएगा। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने स्व. जनेश्वर मिश्र को महान नेता बताते हुए कहा कि वह सच्चे अर्थों में समाजवादी थे। सादगी, सिद्धांतों के निष्ठा और अन्याय के खिलाफ डट कर खड़े होना उनकी खासियत थी। मुलायम ¨सह यादव ने डा. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों को लेकर जब असमानता, अन्याय और शोषण के विरूद्ध संघर्ष छेड़ा तो स्व. मिश्र अग्रिम पंक्ति के नेताओं में थे। राज्यमंत्री वसीम अहमद ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हरिप्रसाद दुबे, विधायक अभय नरायन पटेल, बेचई सरोज, दूधनाथ सरोज, आरपी राय, श्यामनरायन यादव, लालमनि राजभर, डा. हरिराम, रमेश यादव, परवेज अहमद, चंद्रशेखर यादव, हरिश्चन्द्र यादव, राजनरायन यादव, रामआसरे चैहान, रामदरश, नसीम अहमद, आनन्द गुप्ता, डा. असद इदरीश, सुनीता ¨सह, सना परवीन, किरन श्रीवास्तव, द्रौपदी पांडेय, बबिता चैहान, गुड़्डी देवी, आनन्द उपाध्याय, बर्मन यादव,रामवृक्ष राजभर, राधेश्याम ¨बद उपस्थित थे। अंत में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव की माता, सपा नेता हाजी युनूस अंसारी तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भोला यादव की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट कर दो मिनट मौन रखा गया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment