.

.

.

.
.

जिलाधिकारी को बधाई : पुरानी जेल पर पार्क बनाने के लिए 3.84 करोड़ स्वीकृत, लोगों में ख़ुशी की लहर


आजमगढ़ : अंतत: काफी जद्दोजहद के बाद शासन ने वही निर्णय लिया जो शहरवासियों की मांग थी। यही नहीं पुरानी जेल पर पार्क बनाने के लिए 3.84 करोड़ स्वीकृत भी कर दिया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में शु्क्रवार को जैसे ही कहा कि पुरानी जेल पर पार्क बनेगा, लोगों के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई और जिलाधिकारी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। बता दें कि बीते आठ मई को पुरानी जेल से लगभग बारह सौ के ऊपर कैदी नई जेल इटौरा जेल में शिफ्ट हुए। इसके बाद से जनपदवासियों की मांग थी कि शहर में कहीं भी सुकून के दो क्षण बिताने के लिए स्थान सुरक्षित नहीं है। ऐसे में पुरानी जेल पर सुंदर पार्क बनाया जाए। इसके लिए भारत रक्षा दल समेत कई संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मिलकर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी। जिलाधिकारी ने आश्वासन भी दिया था। अंतत: जिलाधिकारी ने पार्क बनवाने के लिए हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि पुराना जेल की जमीन नगरपालिका को अभी हैंडओवर नहीें हुई है। उनके भेजे प्रस्ताव पर इस जमीन पर सुन्दर पार्क बनाने के लिए तीन करोड़ 85 लाख की धनराशि प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा की जैसे ही जमीन नगरपालिका को हैंडओवर हो जाएगी, पार्क के कार्य शुरू हो जाएंगे। जिलाधिकारी के इस कदम की खूब सराहना की जा रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment