.

मुबारकपुर :बुनकरों ने कटौती पर की शिकायत, शिवपाल ने दिए सख्त निर्देश

मुबारकपुर/आजमगढ़: प्रदेश के लोक  निर्माण मंत्री शिवपाल यादव सपा नेता स्व. हाजी मो. यूनुस अंसारी के आवास पर शुक्रवार को उनके परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे  । इस दौरान बुनकरों का एक प्रतिनिधिमण्डल केबिनट मंत्री से मिला और रेशम नगरी मुबारकपुर में बिजली की हो रही जबरदस्त कटौती की शिकायत पर उन्होंने बुनकरों से पूछा कि क्षेत्र में कुल कितनी बिजली मिलती है जिस पर बुनकरों ने मात्र 7 से 9 घण्टे ही बिजली मिलना बताया। जिस पर शिवपाल यादव बिजली विभाग पर आग बबूला हो गये और कहा कि नेता जी का क्षेत्र होने के साथ ही यह बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है और यहां बिजली इतनी कम मात्रा में मिलती है। उसके बाद उन्होंने बुनकरों से कहा कि आज ही बिजली विभाग के एक्सइयन व जेई तथा विभाग से सम्बन्धित अन्य लोगों की खबर लेते हैं। बुनकरों ने कहा कि बिजली का हाल यह है कि पूरे पूरे दिन पूरी पूरी रात बिजली की कटौती होती है और जब जेई से शिकायत करो तो वह फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है। इसका परिणाम रहा की प्रदेश के कद्दावर मंत्री ने जब समीक्षा बैठक की तो विद्युत् विभाग को कड़ी फटकार लगते हुए तत्काल 20 घंटे आपूर्ति करने का आदेश दिया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment